मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): गर्मी के मौसम में आम खाना हर कोई पसंद करता है. फलों का राजा कहे जाने वाले आम की एक से बढ़कर एक किस्म बाजार में उपलब्ध है. लेकिन आम की मिठास की वजह से शुगर के मरीजों के लिए इस फल को खाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब बिहार के एक किसान की बदौलत शुगर के मरीज भी आम का लुत्फ उठा पाएंगे. मुजफ्फरपुर का एक किसान भूषण सिंह के बगीचे का आम आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. इस आम का रंग, शेप, साइज सामान्य आमों से बिल्कुल अलग है. इसके साथ ही यह आम शुगर फ्री है और इसका नाम अमेरिकन ब्यूटी है.

यह भी पढ़ें 

बिहार में शिक्षा का हाल : स्मार्ट क्लास रूम के टीवी पर भोजपुरी गाने का मजा लेते हैं शिक्षक और छात्र

जुलाई महीने में यह आम पक कर हो जाता है तैयार

किसान भूषण सिंह का कहना है कि जो भी लोग यहां से गुजरते है वो एक बार इस आम का दीदार जरूर करते हैं. मुजफ्फरपुर के मुशहरी गांव के रहने वाले किसान भूषण सिंह इस आम के पौधे को पश्चिम बंगाल से लेकर आए थे. इस खास किस्म के पौधे को उन्होंने 6 साल पहले अपने बगीचे में लगाया था. दो साल पहले से इस पेड़ में फल लगना शुरू हुआ. किसान भूषण सिंह का कहना है कि यह आम शुरुआत से लेकर पकने तक 16 बार अपना रंग बदलता है. लेकिन इसका मंजर और दाना अन्य आमों की तरह ही होता है. जुलाई महीने में यह आम पक कर तैयार हो जाएगा. किसान का कहना है कि यह आम शुगर फ्री है, जिस कारण से इसकी मिठास अन्य आमों की तुलना में कम है. हालांकि इसका स्वाद बहुत ही अच्छा है.