भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार में पुलिस को अत्याधुनिक बनाने के लिए पुलिस को आधुनिक सुविधाओं से लैस गाड़ियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं.  सभी गाड़ियां जीपीएस से लैस हैं जिनका जुड़ाव कंट्रोल रूम से बना रहेगा.  किसी भी घटना या दुर्घटना होने की स्थिति में प्रशासन की ओर से यह पहली गाड़ी होगी जो पीड़ितों के पास पहुंचेगी. किसी भी आकस्मिक घटना या दुर्घटना होने पर यह पहली गाड़ी होगी जो पीड़ित के पास पहुंचेगी. 

 

112 टोल फ्री नंबर के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

भागलपुर में बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से बड़ी पहल की गई है. दरअसल क्राइम कंट्रोल में इजाफा लाने के लिए और मजबूत पुलिसिंग को सफल बनाने के लिए  जिला पुलिस केंद्र से डीआईजी विवेकानंद के नेतृत्व में 112 टोल फ्री नंबर के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. वहीं वाहनों को लेकर,डीआईजी ने बताया कि जिले भर में आपातकालीन सेवा और क्राइम कंट्रोल को मद्देनजर रखते हुए कुल 12 वाहनों को रवाना किया गया है. उन्होंने इन वाहनों की विशेषताओं के बारे में बताया कि यह वाहन आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों के बचाव के लिए है. जिसका टोल फ्री नंबर 112 है और इससे लोग विशेष परिस्थितियों में कॉल कर समस्याओं से निजात पा सकेंगे.  उन्होंने कहा कि वाहनों के भीतर एक पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में चार अतिरिक्त पुलिसकर्मी की मौजूदगी रहेगी. जिनमें से एक भारतीय सेना से रिटायर्ड जवान भी तैनात रहेंगे.साथ ही  प्रत्येक वाहनों में मेडिकल सुविधा एवं क्राइम कंट्रोल के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.  

यह भी पढ़ें:

उद्घाटन के छह दिन बाद ही जेपी गंगा पथ का फुटपाथ धंसा,  दो दिन की बारिश में खुली पोल 

डीआईजी ने यह भी कहा कि इन वाहनों में मौजूद पुलिस कर्मियों की फिलहाल दो शिफ्ट में ड्यूटी जाएगी.  जिसके बाद अत्यंत आवश्यकता पड़ने पर तीसरी शिफ्ट भी कराई जाएगी.  साथ ही कहा कि लगातार शहर में बढ़ते अपराध को देखते हुए सभी चौक चौराहों पर ये वाहने रात्रि गशती भी करेंगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना पर फौरन अंकुश लगाया जा सके. मौके पर सीनियर एसपी बाबूराम सिटी एसपी सुप्रभात सिटी एसपी शुभम आर्य सार्जेंट मेजर केके शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.