पटना(PATNA):बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल दोनों सदनों से पास करवा दिया है. जिसका समर्थन जदयू भी कर रही है. बिल में जदयू का मिले समर्थन के बाद लगातार बिहार के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर हमलावर है. पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर पोस्टर के जरिए तंज कसा जा रहा है. खासकर पोस्टर की वजह से बिहार की सियासी गर्माहट के साथ गिरगिट इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है.
वक्फ बिल को लेकर राजद और जदयू का हल्ला बोल
पिछले दिनों राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा पोस्टर में लगाते हुए गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया था और सवाल खड़े किए थे.आज शहर में उस पोस्टर का जवाब एनडीए की तरफ से गिरगिट के अंदाज में दिया गया है. इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव का चेहरा दिखाया गया है और सवाल पूछा गया है कि असली गिरगिट कौन? लालू प्रसाद यादव के वक्फ 2010 में दिए भाषण को चर्चा की गई है, वहीं, 2025 में वक्फ बिल पर विरोध को लेकर सवाल खड़ा किया गया है और पूछा गया है कि आखिर असली गिरगिट कौन है?
जदयू के पोस्टर का राजद ने दिया जवाब, और बरेली की झमके से कर दी तुलना
वहीं अब राजद की ओर से भी इस पोस्टर का पलटवार करते हुए सीएम नीतीश कुमार को लेकर टिप्पणी की गई है और बरेली के झुमके से तुलना की गई है.आरजेडी के पोस्टर में सीएम कुमार की तस्वीर के साथ लिखा, ”इतना तो झुमका नहीं गिरा था.बरेली के बाजार में, जितना चाचा गिर गए.ओ चाचा.. अब और कितना गिरोगे.इस बार 5वीं नंबर की पार्टी बनने के लिए तैयार रहिए.इसमे आगे लिखा गया है, वक्फ पर अपना असली चेहरा दिखा ही दिया. इतिहास में जब पलटी मारने का नाम आएगा तो सबसे पहले आपका आएगा. क्रबिस्तान का ढिंढोरा पीटने वाले, अब उसी की निलामी कराएंगे. पोस्टर आरजेडी नेता और जहानाबाद मखदुमपुर से पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की ओर से लगाया है.
वहीं जेडीयू दफ्तर के बाहर पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ में तस्वीरें और पोस्टर जारी की गई हैं. इसमे बताया गया है कि नीतीश कुमार ने वक्फ बिल का समर्थन मुसलमानों के हित में किया है.वहीं दूसरी ओर लालू यादव के 15 साल पुराने भाषण को लेकर पटना के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें लालू यादव को टारगेट किया गया है.
Recent Comments