बांका(BANKA): आखिरकार एक प्रेमी युगल को उसका मुकाम हासिल हो गया. मामला पुलिस लाइन का है, यहां पदस्थापित जवान मिथिलेश पासवान का मुंगेर कलारामपुर के साजन कुमार की पुत्री करिश्मा कुमारी से पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन जब करिश्मा ने मिथिलेश को शादी के लिए बोला तो मिथिलेश ना-नुकुर करने लगा. इस बीच करिश्मा अपने स्वजनों के साथ एसपी डा. सत्यप्रकाश से न्याय की गुहार लगाने पहुंच गई. एसपी ने पुलिस जवान को शादी का निर्देश दिया.
शनिवार को दोनों का शुभ विवाह मंदिर में संपन्न कराया गया. टाउन थाना में हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद शनिवार की दोपहर दोनों की शादी को निबंधित टाउन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत वारसी ने अपनी उपस्थिति में करवाई. इसके बाद कोर्ट कैंपस शिव मंदिर में मिथिलेश ने सैकड़ों लोगों के सामने करिश्मा की मांग में अपने नाम का सिंदूर भरा. इधर करिश्मा भी अपने प्यार को पाकर बेहद खुश दिखाई दी.
Recent Comments