वैशाली(VAISHALI):बिहार के वैशाली में आज एक भीषष सड़क हादसा हुआ है, जिसमे दुल्हन समेत 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. सभी एक ही गांव के थे. मृतकों में मां-बेटी भी है. इस हादसे में दूल्हा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.बताया जा रहा है कि कल सोमवार को शादी हुई थी, दुल्हन की विदाई के बाद बारात लौट रही थी. इसी दौरान जंदाहा-समस्तीपुर NH पर एक बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.

मौके पर दुल्हन समेत चार महिलाओं ने तोड़ा दम

मृतकों की पहचान बबीता देवी (क्रांति कुमार की पत्नी), सोनाक्षी कुमारी (8 साल बेटी), मोना देवी (गणेश राय की पत्नी, आंगनबाड़ी सहायिका) के रूप में हुई है. वहीं दुल्हन की पहचान अभी नहीं हो पाई है.जबकि दूल्हा दीनानाथ कुमार, उसके दोस्त क्रांति कुमार और कार ड्राइवर निखिल कुमार गंभीर रूप से घायल हैं.

पढ़ें कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी गांव के रहने वाले दीनानाथ कुमार की सोमवार को नवगछिया में शादी हुई थी. शादी के बाद सभी लोग एक कार से नवगछिया से लौट रहे थे.इसी दौरान जिले के महिषौर थाना क्षेत्र पनसला चौक के पास नेशनल हाइवे पर उनकी कार एक बेकाबू ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.

पूरे गांव में पसरा मातम

पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने घायलों को वैशाली सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां से घायलों को PMCH, पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं, हादसे के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.वहीं, इस हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है.शादी की खुशी मातम में बदल गई, जिससे पूरे गांव में गम का माहौल है.