बांका(BANKA):बांका--जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के तुरडीह में एक प्रेमी ने प्रेमिका को घर से बुलाकर उसकी गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया था जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जानकारी महिला की हत्या मामले को पुलिस चौबीस घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर ली है.मृतका बिजली की हत्या उसके प्रेमी छोटी ने चाकू से गला रेतकर किया था.मुख्य अभियुक्त छोटू की गिरफ्तारी बौंसी थाना क्षेत्र के बरमनिया स्थित उसके घर से हुई है.उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना चाकू के साथ ही खून के छीटे लगे उसका कपड़ा भी जब्त की है.
महिला की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी
इसकी जानकारी एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि महिला की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी जिसके मुख्य अभियुक्त छोटू को गिरफ्तार कर लेने की बात कही.

Recent Comments