टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पीएम नरेंद्र मोदी आज मन की बात में देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा फहराया जाए ताकि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को खास बनाया जा सके. पीएम मोदी के इस अपील पर विपक्ष ने तंज कसा है.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कही यह बात
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पीएम मोदी की मन की बात पर तंज कसते हुए कहा कि तिरंगे पर राजनीति न करें. उन्होंने कहा कि आरएसएस मुख्यालय में कभी तिरंगा तो फहराया नहीं गया लेकिन देश के 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का इनका लक्ष्य है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी 20 करोड़ रोजगार कब दे रहे हैं. महंगाई कब कम कर रहे हैं. इस पर उनको ध्यान देना चाहिए, ना कि तिरंगे पर राजनीति करनी चाहिए. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे देश की आन तिरंगा है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता तिरंगे पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आते हैं. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने भी पीएम मोदी के मन की बात पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता सतीश नाथ तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की राह पर भारतीय जनता पार्टी अब चलने लगी है. कभी तिरंगा का विरोध करने वाली पार्टी आज तिरंगा की बात कर रही है. कभी भारतीय जनता पार्टी ने तिरंगे का विरोध किया था. यहां तक संघ मुख्यालय में भी कभी तिरंगा फहराया नहीं गया लेकिन अब तिरंगा फहराने की बात हो रही है.
Recent Comments