पाकुड़: पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र पर स्थित दुल्मीडांगा चेकपोस्ट इन-दिनों अवैध वसूली का अड्डा बनता जा रहा है.वहीं इसका बड़ा खुलासा करते हुए बरमसिया पंचायत के उपमुखिया भोला साहा ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रतिदिन बालू लदे ओवरलोड गाड़ियों का परिचालन धड़ल्ले से की जा रही है.दिन ही नहीं बल्कि रात के अंधेरे में यह अवैध कारोबार और अधिक सक्रिय हो जाता है,आगे भोला साहा ने बताया कि रात के समय चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट व लोकल दलालों के संरक्षण में बालू लदे वाहनों से मोटी रकम वसूली जाती है. इस वसूली के बाद गाड़ियों को बिना किसी जांच के ही चेकपोस्ट से पार करा दिया जाता है.

जिले के डीसी से अविलंब करवाई करने की मांग 

स्थानीय ग्रामीणों का भी दबे जुबान में कहना है की जिले में आम लोगों को घर बनाने के लिए ट्रैक्टर से बालू मिलना मुश्किल हो गया है, जबकि ओवरलोड हाईवा खुलेआम दिन और रात दोनों समय चेकपोस्ट से गुजरते है,आगे ग्रामीणों ने भी अपने जनप्रतिनिधि का जोरदार समर्थन करते हुए जिले के डीसी से अविलंब करवाई करने की मांग की है. 

रिपोर्ट: विकास कुमार