पटना(PATNA): जहरीली शराब के कारण गंभीर रूप से बीमार लोगों को सीवान और छपरा से पटना रेफर कर दिया गया है. जिनसे मिलने के लिए जाप अध्यक्ष पप्पू यादव पीएमसीएच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिवार वालों से मुलाकात भी की. लोगों को न सिर्फ मदद का भरोसा दिया, बल्कि उनकी आर्थिक सहायता भी की. जाप प्रमुख इस दौरान मौतों को लेकर जनप्रतिनिधियों की बेरुखी को लेकर काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने कहा कि हर जिले में घटना पर घटना हो रही है. हमारे जनप्रतिनिधियों को इतनी भी फुर्सत नहीं है कि दुखी परिवार से मिलने के लिए भी जाएं.
पप्पू यादव ने कहा सभी मौन हैं. बेगूसराय में घटना पर घटना हो रही है, पर गिरिराज सिंह नहीं जाएंगे, बेतिया में घटना पर घटना, लेकिन डिप्टी सीएम और जायसवाल नहीं जायेंगे. नालंदा पटना बाढ़ में लगातार घटनाएं हो रही हैं, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि को भी इसकी कोई चिंता नजर नहीं आती है. विपक्ष भी सरकार की तरह किसी भी मामले में कुछ नहीं बोलती है. सभी चुप्पी साध लेते हैं.
Recent Comments