भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर मोहम्मद परवेज हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर संलिप्त महिला सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. भागलपुर लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर में मोहम्मद परवेज हत्याकांड मामले में  हत्या के आरोपी बेटे सहित माता -पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है. 

बता दें कि विगत दिनों लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर में मोहम्मद परवेज को जगतपुर के ही निवासी मोहम्मद राजा ने गले में चाकू भोंककर हत्या कर दी थी. जिसे महज बारह घंटे में हत्या में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं हत्या में प्रयुक्त चाकू सहित खून लगा हुआ कमीज भी बरामद किया है. सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि परवेज़ हत्याकांड मामले में हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक विधि -व्यवस्था डाॅक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में  नौ सदस्यीय पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी थी. जिसे बारह घंटे में छापेमारी कर आरोपी मोहम्मद राजा सहित संलिप्त राजा की मां -पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि हत्या का कारण पैसे की लेन -देन बताया जा रहा है.