पटना(PATNA): पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में गुरुवार रात एक बम रखे जाने की खबर मिली थी. एक व्यक्ति ने  डीएम को कॉल कर इसकी सुचना दी थी. इसके बाद एहतियात के तौर पर फ्लाइट को रोक दिया गया था और सभी यात्रियों को फ्लाइट से बाहर उतार लिया गया. फ्लाइट में बम की सूचना होने से बाद सभी यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी थी. इसके बाद से ही पटना एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और बम निरोधक दस्ता इंडिगो की फ्लाइट की जांच कर रही थी. इसके लिए डॉग स्क्वाड की मदद भी ली गयी. फिलहाल पटना एयरपोर्ट के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना दिया गया है. 

आज सुबह यात्री दिल्ली के लिए हुए रवाना 

बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात अपने माता-पिता के साथ पटना से दिल्ली जा रहे गुरप्रीत नाम के एक युवक ने इंडिगो की फ्लाइट में सवार होने के बाद खुद ही कहा कि उसके बैग में बम है. इसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गई, लेकिन बम नहीं मिला. फिलहाल युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, एहतियातन सभी यात्रियों को विमान से उतार कर सभी यात्रियों के सामान की जांच की गयी थी. पटना से दिल्ली जाने वाली यह फ्लाइट रात 8.45 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन बम होने की सूचना के बादATC ने उड़ान भरने की परमिशन नहीं दी. जिसके बाद आज सुबह यात्रियों के जाने की  व्यवस्था इंडिगो की ओर से की गयी.