पटना(PATNA): बिहार में पहली बार बीजेपी के सभी सात मोर्चों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 30-31 जुलाई को पटना में हो रही है. इसमें देश भर के 700 प्रतिनिधि शामिल होंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसमें भाग लेंगे. उनके आगमन को लेकर बीजेपी नेताओं ने पटना की सड़कों को पूरी तरह पोस्टरों और बैनरों से भर दिया है. हालांकि, इस बीच बिहार बीजेपी की ओर से एक बड़ी गलती हो गई है. दरअसल, पटना में लगाए गए सबसे बड़े पोस्टर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर ही गायब है. इसे लेकर बिहार बीजेपी के नेताओं पर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं.

पोस्टर में अमित शाह को छोड़ बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की है तस्वीर

दरअसल, बीजेपी के सभी सात मोर्चों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक को लेकर बीजेपी नेताओं ने पटना की सड़कों को पूरी तरह पोस्टरों और बैनरों से भर दिया है. पटना के तारामंडल इलाके में बीजेपी की ओर से एक बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर ही गायब है. बीजेपी की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आये सभी प्रतिनिधियों का पाटलिपुत्र की धरती पर स्वागत-अभिनंदन, दिनांक 30-31 जुलाई. इस पोस्टर में एक तरफ पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर लगी है. वहीं दूसरी तरफ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की तस्वीर लगी है. लेकिन, इस पोस्टर में अमित शाह की कहीं तस्वीर नजर नहीं आ रही है.