पटना(PATNA): राजधानी पटना के विमेंस कॉलेज के पास स्कूल की छुट्टी के दौरान अक्सर जाम लग जाता है. जाम को हटाने के लिए वहां पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं. शनिवार को भी जब स्कूल की छुट्टी हुई तो पुलिसकर्मी हमेशा की तरह जाम हटाने में लगे थे. इसी दौरान सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति की जाम हटा रहे पुलिसकर्मी से बहस हो गई. इस बहस के दौरान उस व्यक्ति ने पुलिस वाले की पिटाई कर दी. उसके सरिया बंधी लाठी से दरोगा जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद वहां मौजूद पुलिसवालों ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.