पटना(PATNA): पटना एएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो की पीएफआई से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना करने पर बवाल हो गया है. इस बयान पर एडीजी जेएस गंगवार ने कहा कि एक संगठन की दूसरे से तुलना ठीक नहीं है. इसी को लेकर आज कारगिल चौक पर बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि पटना एसएसपी को बर्खास्त किया जाए.  उनका साफ़-साफ़ कहना है कि अभी तो छोटा प्रदर्शन है अगर बर्खास्त नहीं किया जायेगा  तो वह आगे और आंदोलन करेंगे. 

एएसपी ने यह कहा 

पटना के फुलवारीशरीफ में पीएफआई की छापेमारी में आतंकी ट्रेनिंग के ठिकाने का भंडाफोड़ होने के बाद एसएसपी ने संगठन से आरएसएस की तुलना की थी. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि फुलवारीशरीफ में पीएफआई के ट्रेनिंग कैंप को लेकर कई खुलासे हुए हैं. वहां मार्शल आर्ट्स की आड़ में हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही थी. उन्होंने कहा कि जैसे आरएसएस की शाखाओं में लाठी की ट्रेनिंग दी जाती है, उसी तरह पीएफआई के दफ्तर में शारीरिक प्रशिक्षण के नाम पर ट्रेनिंग दी जा रही थी और युवाओं को हिंसा के लिए भड़काया जा रहा था. बता दें कि तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी और जीतनराम मांझी की पार्टी हम ने एसएसपी के इस बयान को सपोर्ट किया है.  वहीं, बीजेपी ने इस पर विरोध जताते  हुए एसएसपी से माफी मांगने और उन्हें सस्पेंड करने की मांग कर रही है.