पटना(PATNA): पटना सिटी क्षेत्र के अगम कुआं थाना क्षेत्र में लगातार घटनाएं घटित हो रही हैं, लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. 20 तारीख की रात में जगदंबे ज्वेलर्स में चोरों ने जबरदस्त चोरी की. इसमें 12 लाख रुपए के ऊपर के गहने और 70,000 रुपए नगद लेकर चोर फरार हो गए. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं. वहीं प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी तक नहीं हो पाई है. जगदंबे ज्वेलर्स के मालिक अमन ने कहा कि कर्ज लेकर और माता-पिता की मदद से के उन्होंने किसी तरह दुकान खोला था. वह सब लूट गया. हम बर्बाद हो गए.
पुलिस की कार्यशैली पर लोग उठा रहे हैं सवाल
अमन ने कहा कि हम कोचिंग गए हुए थे. सुबह में बगल के दुकानदार जब 11:00 बजे आए तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे दुकान के ताला खुले हुए हैं. इसके बाद कोचिंग से भागते हुए जब यहां आया तो देखा कि हमारे दुकान के सारे ताले काटे हुए हैं. वहीं सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए गए हैं. जब दुकान को हमने खोला तो देखा कि सारे सामान चोरी हो चुके हैं. अगम कुआं थाना की पुलिस आई, फोटो ली और चलती बनी. हम लोगों के द्वारा अगमकुआ थाना में लिखित शिकायत भी किया गया है. केस दर्ज हो चुका है. वहीं इस बात को लेकर सभी दुकानदारों में काफी आक्रोश व्याप्त है. वह यहां के प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न उठा रहे हैं कि लगातार घटनाएं घटित हो रही है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है.
Recent Comments