पटना(PATNA): फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पीएफआई संरक्षक अतहर परवेज के पटना स्थित घर पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. एनआईए की टीम अतहर परवेज के पूरे घर में तलाशी कर रही है. बता दें, इस मामले में पटना पुलिस अतहर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल वह जेल में बंद है. दरअसल फुलवारी शरीफ टेरर मामले को लेकर गुरुवार को एनआईए की टीम पूरी एक्शन में दिख रही है. एनआईए की टीम ने पटना के साथ-साथ दरभंगा, मोतिहारी, नालंदा में भी आरोपियों के घर पर छापेमारी की है. वहीं किशनगंज और अररिया से भी रेड की खबर आ रही है. PFI मामले में NIA की टीम फुलवारीशरीफ में छापेमारी कर रही है. फुलवारीशरीफ के संदिग्ध आरोपी अतहर परवेज के घर और तमाम जगह पर सुबह 5:00 बजे से ही छापेमारी चल रही है.