पटना(PATNA): बिहार में जिस तरह से आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं, वह बेहद चिंताजनक है. आईबी ने खुलासा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के निशाने पर हैं. इसके अलावा, बिहार बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं को भी उनसे खतरा है. जिसके बाद बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू में मांग की है कि बिहार के सभी मदरसों की एक बार जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मदरसों में अच्छी पढ़ाई होती है. वहां से बेहतर स्टूडेंट्स भी निकले हैं लेकिन कुछ मदरसे ऐसे हैं जिसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बिहार में किसी भी आतंकी को फलने फूलने नहीं दिया जायेगा. समय रहते उनके फन को कुचल दिया जायेगा.
Recent Comments