पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी पटना एयर इंडिया के नए टर्मिनल के साथ-साथ मधुबनी जिले में कई योजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पटना पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने सचिवालय में बिहार सरकार के अधिकारी और मंत्रियों के साथ लंबी बैठक की.
वहीं, बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं. इस दिन बिहार को कई सारी सौगात पीएम मोदी देंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति कर रहा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में अभी भी कई योजनाओं पर काम चल रहा है. बिहार का पंचायत सशक्त बने व पंचायत का विकास हो इसको लेकर प्रधानमंत्री उस दिन बड़ी सौगात देंगे. गरीबों को पक्का मकान मिलेगा. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हमने कई योजनाओं की समीक्षा की है. हम संतुष्ट हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर काम हुआ है.
Recent Comments