रोहतास(ROHTAS): बालू खनन का गढ़ माने जाने वाले डेहरी इलाके में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. बालू के अवैध कारोबार की रोकथाम के लिए पहुंची पुलिस टीम को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की खबर है. घटना डेहरी इलाके के कोल डीपो की है। रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर एसडीएम समीर सौरभ, सीओ अनामिका कुमारी और पुलिस बल बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने पहुंचा था. इस दौरान करीब 60 ट्रैक्टर से भी अधिक डम्प किए गए अवैध बालू को नष्ट किया गया. वहीं बालू के लाइजनरों को भी टीम ने पकड़ा है. इसी बीच बालू माफियाओं ने भागने के क्रम में एक ट्रैक्टर से पुलिसकर्मी को कुचलना चाहा, लेकिन पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे.
ये भी पढ़ें:
प्रशासन के दावे खोखले, भक्तों को नाले के पानी में चलकर करने पड़ रहे हैं भगवान के दर्शन
उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा बालू
एसडीएम समीर सौरभ ने बताया कि कोल डिपो डेहरी के पास बालू की अवैध डंपिंग कर के उसे उत्तर प्रदेश की ओर भेजा जा रहा है. इसी शिकायत पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
Recent Comments