जहानाबाद(JAHANABAD): शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार के जहानाबाद में उत्पाद विभाग ने शराब माफिया और शराबियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. जिले में अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर कुल 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 41 पुरुष और छह महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़े:

बिहार के महज़ दो जिले में जहरीली शराब से एक सप्ताह में 22 मौ'त, जिम्मेवार कौन 

जिला उत्पाद अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर पूरे जिले में शराब माफिया और शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसके बाद राजगीर से मद्य निषेध विभाग के 50 प्रशिक्षु सिपाही और कई अवर निरीक्षक को बुलाया गया था.  रविवार की सुबह 8 बजे तक अभियान चलाया गया, इस अभियान के तहत कुल 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जहानाबाद में विभिन्न जगहों पर छापेमारी किया गया है. शराबियों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई. जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उनलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़े: 

बिहार में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजद उतरा सड़क पर, राबड़ी देवी ने कहा- युवा और गरीब विरोधी है मोदी सरकार

गौरतलब है कि बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत की घटनाएं लगातार हो रही है. जहरीली शराब से मौत की सूचना के बाद जिले के उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया गया था कि विभाग को अलर्ट मोड पर रखा जाये. शराब कारोबारियों और शराबियों के लिए किये गये छापेमारी के बाद गिरफ्तारी की जा रही है. इस अभियान से पूरे जिले में शराब माफियाओं और शराबियों में हड़कंप मच गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब माफिया और शराबियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई है.