मोतिहारी(MOTIHARI): रविवार के दिन बिहार के मोतिहारी जिले में दिनदहाड़े ठेकेदार की हत्या को लेकर पुलिस जांच के लिए पहुंची. जहां मोतिहारी के चकिया में आज सुबह  ठेकेदार राजीव कुमार यादव की हत्या मामले को लेकर  एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे. 

दिनदहाड़े ठेकेदार की हत्या को लेकर जांच के लिए पहुंची पुलिस 

एसपी के  साथ चकिया डीएसपी थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी भी  सभी अधिकरियों ने घटना का जायजा लिया और स्थानिय  लोगो से पूछताछ की. वही  एसपी ने बताया कि अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, और जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. घटना की वजह का  पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसके पीछे का वजह पता किया जा रहा है.