पटना(PATNA): पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां व्यवसायी के घर से 50 लाख के जेवरात और नगद के हथियार की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने व्यवसायी के घर में 6-7 साल से काम कर रहे चालक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. 

पूरा मामला 

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि व्यवसायी अनुज कुमार अपनी पत्नी के साथ 5 जुलाई को तिरुपति की यात्रा पर गए थे. घर में उनका पुत्र आदित्य राज अकेले था. जो काम के सिलसिले में सुबह निकल जाता था. तिरुपति से आने के बाद जब अनुज की पत्नी ने अलमारी देखा तो उनकी हीरे और सोने के करीब 50 लाख का कीमती जेवरात, करीब 6-7 लाख रुपये नगद और मैगजीन के साथ लाइसेंसी पिस्तौल गायब थे. इस घटना की सूचना उन्होंने पत्रकार नगर थाना की पुलिस को दिया था. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पाया कि कोई व्यक्ति साड़ी को रस्सी बना कर फ्लैट में घुसा था और इस घटना को अंजाम दिया था. 

यह भी पढ़ें:

राजस्थान के सोशल एक्टिविस्ट संजय गर्ग के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज- कारण जानने के लिए पढ़िये

चालक संजय और उसकी पत्नी गिरफ्तार 

चोर के हुलिया के आधार पर पुलिस ने अनुज कुमार के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसने स्वीकार किया कि इस चोरी की घटना को चालक संजय ने अपनी पत्नी ज्योति कुमारी  के साथ योजना बनाकर अंजाम दिया था. साथ ही चोरी किए गए जेवरात और नगदी को अपने घर में छुपा दिया था. हिरासत में लिए गए चालक संजय कुमार के निशानदेही पर संजय कुमार के किराए के कमरे से 50 लाख रुपए मूल्य के सभी जेवरात और 5 लाख 61 हजार रुपए नगद बरामद किया गया. उसके साथ उसकी पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हथियार की तलाश भी पुलिस की ओर से की जा रही है.