कटिहार (KATIHAR) : कटिहार में ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था. यह प्रदर्शन अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर तय कार्यक्रम के तहत किया जा रहा था. इस बीच जो हुआ उसने सभी के होश उड़ा दिए. दरअसल इस प्रदर्शन के दौरान भीड़ बढ़ गई और इस भीड़ ने उग्र रूप ले लिया. लोग तैनात पुलिस बल के घेराबंदी को तोड़ कार्यालय में जबरन घुसकर तोड़फोड़ करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए हवाई फ़ाइरिंग की जिसमे 1 की मौत हो गई और दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए है. इलाज चल रहे दो दोनों की हालत नाजुक बन गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है वारीय पदाधिकारी घटनास्थल के तरफ रवाना हो चुके हैं.
विजय कुमार सिंह ने मांगी न्यायिक जांच
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिंह ने न्यायिक जांच की मांगी की है. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफा भी मांगा है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब राज्य सरकार लाठी और गोली के बल पर शासन करना चाहती है.
20 लाख मुआवजा देने की मांग
वहीं इस घटना को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी राज्य सरकार के पर तंज कसा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अब प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सरकार की पकड़ से बेलगाम हो चुकी है. वहीं घटना के बाद माले विधायक महबूब आलम ने न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं तारकिशोर प्रसाद ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की मुआवजा देने को कहा.

Recent Comments