सासाराम(ROHTAS):बिहार में पुलिस पर हमले की घटना कोई नई बात नहीं है. आये दिन सभी जिलों से इस तरह की घटनायें सामने आती रहती है. वहीं सोमवार के दिन सासाराम जिले से एक ऐसी ही घटना सामने आई.जहां अगरेड थाना क्षेत्र के मोकर में उत्पाद विभाग के डॉग स्क्वायड में काम करनेवाले एक कर्मी की पिटाई कर दी गई.
घात लगाए अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
वहीं इस घटना में डॉग स्क्वॉड के कर्मी शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है.घटना की मिली जानकारी के मुताबिक पटना जिला के नौबतपुर के रहनेवाले शुभम कुमार जब मोकर स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय जा रहे थे, इस दौरान पहले से घात लगाए लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी.
मारपीट का आरोप शराब कारोबारी पर लगा है
वहीं इस मारपीट का आरोप शराब कारोबारी पर लगा है.घायल कर्मी ने बताया कि जब वह दफ्तर जा रहे थे, इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई है. बता दे की खोजी कुत्तों के माध्यम से शुभम शराब कारोबारियों को तलाश करते है. जिस कारण माफियातंत्र उससे खुन्नस रखते है.

Recent Comments