मोतीहारी(MOTHIHARI): आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी ‘एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी’ यानी की चोरी करने के बाद भी उस पर ताव दिखाना. ऐसा ही कुछ बिहार के मोतीहारी में देखने को मिला है. जहां एक चोर ने पहले चोरी की उसके बाद 'मामा पकड़ सके तो पकड़ लो आपसे तेज हैं’ लिख कर पुलिस को भी ललकार दिया. अब पुलिस ने भी इस नोट पर लिखी बातों को स्वीकारते हुए चोर को ढूंढने में लग गई और आखिरकार चोर को पकड़ ही लिया. साथ ही उस नोट का जवाब भी दे दिया कि ‘मोतीहारी पुलिस मामू नही बाप है बाप.’
यह फिल्मी तरीके से हुई चोरी की वारदात मोतीहारी के पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल के बड़का गांव की है. जहां कंप्यूटर की पढ़ाई कर रही बेटी ने अपने ही घर में पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया. फिर पुलिस को धमकी भरा पत्र चोरों द्वारा फेंके जाने का बरामद पत्र बता पुलिस को भी सौंप दिया. इस धमकी भरे पत्र में लिखा था 'मामा पकड़ सके तो पकड़ लो आपसे तेज हैं.’ फिर क्या था मामले की तफतीश में पुलिस जुट गई और आखिर में चोर यानी की चोरनी को पकड़ ही लिया.
बता दें कि, मोतिहारी के पकड़ीदयाल के बड़का गांव में एक के बाद एक हुई 8 चोरी की घटनाओं से पुलिस की भी परेशानी बढ़ गई थी और चोर ने एक पत्र में पुलिस को ‘आई लव यू’ लिखकर पुलिस को मामा बताया था और दो घरों में और चोरी करने की चुनौती दी थी. आखिरकार बार-बार चोरी करने के वारदात के कारण फजीहत होने पर पुलिस ने भी चोरों के चैलेंज को स्वीकार किया और इस मामले की कार्रवाई में जुट गई.
वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और फिर टीम ने जांच में चौंकाने वाले खुलासे किए. पिछले 7 अप्रैल को बड़कागांव निवासी रामनारायण सिंह के घर हुई चोरी की मास्टरमाइंड उस घर की बेटी शिवानी ही निकली. हैरानी की बात तो ये है की उसी ने थाने में जाकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उसने बताया था कि दिनदहाड़े चोरों ने उसके घर से 10 हजार रुपए नकद और 6 लाख रुपए के गहने चुरा लिए. साथ ही एक धमकी भरी चिट्ठी भी चोरों ने छोड़ा है. जिसमें लिखा था कि 'लव यू पुलिस मामा, हम आपसे तेज हैं. 10 घरों में चोरी करनी है. 8 हो गए, 2 बाकी है. पकड़ सको तो पकड़ लो.’
वहीं, इस चिट्ठी के बाद तो जैसे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. इसके बाद मामले की जांच के लिए तुरंत एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा पकड़ीदयाल एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसके बाद गठित पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी. इस जांच के दौरान पुलिस ने जब चिट्ठी की लिखावट की जांच की तो चोर की लिखावट और शिवानी की लिखावट एक जैसी निकली. इसके बाद पुलिस ने जैसे-जैसे जांच आगे बधाई वैसे-वैसे शिवानी पुलिस के शक के घेरे में आ गई. इसके बाद पुलिस ने शिवानी को वही चिट्ठी लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. हैंडराइटिंग मिलान से साबित हुआ कि चुनौती वाली चिट्ठी भी उसी ने लिखी थी. पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में शिवानी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर चोरी के सभी गहने बरामद कर लिए गए.
वहीं, इस मामले के पर्दाफाश होते ही एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने कहा कि पुलिस मामू नहीं, अपराधियों का बाप है. कानून को चुनौती देने वाला सलाखों के पीछे जाएगा. हालांकि, अभी भी कई सवाल अनसुलझे हैं. शिवानी ने यह कदम क्यों उठाया और क्या इस वारदात में कोई और भी शामिल है, इसकी जांच जारी है.
बता दें कि, यहां पिछले 15 दिनों में चोरों ने 8 घरों को निशाना बनाया है. अलग-अलग घरों में चोरी हुई है. सोमवार रात रामायण सिंह के घर में चोरी हुई. लड़की ने अपने 6 लाख के गहने और 10 हजार कैश की चोरी की थी. पुलिस कैंप से महज 10 कदम की दूरी पर चोरी करने के साथ पुलिस को खुली चुनौती भी दी. साथ ही पुलिस के नाम एक चिट्ठी छोड़ दी. अब वह अरेस्ट भी हो गई है.
Recent Comments