सीतामढ़ी(SITAMADHI): सीतामढ़ी के नगर थाना स्थित रेड लाइट एरिया में आज पुलिस की छापेमारी में सनसनी खेज खुलासे सामने आए हैं. लंबे अरसे के बाद एनजीओ  के शिकायत पर पुलिस के द्वारा इस इलाके में छापेमारी की गई है. जिसको लेकर यहां पर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के द्वारा की गई इस छापेमारी में 5 नाबालिग लड़कियों को यहां से मुक्त कराया गया. जिससे जबरन देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था. इतना ही नहीं कई ग्राहक और महिला दलाल भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. तकरीबन तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों को लगाया गया था. पहले पुलिस वाले ग्राहक बनकर इलाके में  पहुंचे उसके बाद उनकी निशानदेही पर बड़ी तादाद में पुलिस बल के जवानों को यहां बुलाकर छापेमारी शुरू कर दी गयी. कहा जाता है कि नाबालिग लड़कियां जिनको यहां से मुक्त कराया गया है उनको जमीन के अंदर तहखाने में छुपाकर रखा गया था.

यह भी पढ़ें

मेडिकल दुकानों में ड्रग इंस्पेक्टर का छापा, युवाओं को नशीली दवा ना देने का निर्देश

दिल्ली की लड़की समेत बंगलादेश और नेपाल की लड़कियों को कराया गया मुक्त 

बचपन बचाओ आंदोलन ,महिला हेल्प लाइन और चाइल्ड लाइन के लोग भी इस छापेमारी में शामिल थे. गौरतलब है कि तकरीबन एक साल पहले इस रेड लाइट एरिया में दिल्ली के एक एनजीओ के शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की थी. जिसमें दिल्ली की लड़की समेत बंगलादेश और नेपाल की लड़कियों को यहां से मुक्त कराया गया था. बताया जाता है कि प्यार के जाल में फसाकर लड़कियों को लाकर यहां बेचने का काम किया जाता है. फिर उनसे जबरन देह व्यापार का काम कराया जाता है. जो लड़कियां काम करने से एतराज करती हैं उन्हें तरह तरह से प्रताड़ित करने का काम किया जाता है.