बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में पुलिस की संवेदनहीनता की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. दरअसल लावारिस हालत में एक शव मिलने के बाद जिस तरीके से पुलिस के सामने पैर में रस्सी बांधकर शव को घसीटते हुए सड़क पर लाया गया, वो पुलिस की ना सिर्फ संवेदनहीनता है बल्कि घटना मानवता को भी शर्मसार करती है. किसी मृत जानवर के शव भी लोग ऐसे नहीं घसीटते जैसे यहां एक इंसानी शरीर को खींचा जा रहा है. दरअसल लाखो थाना क्षेत्र  के गांव में  भवरे में एक विक्षिप्त का शव होने की सूचना बुधवार की शाम को पुलिस को मिली थी. शव मिलने की सूचना पर लाखो थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि शव कई दिनों की होने की वजह से उसमें दुर्गंध भी आ रही थी. जिस वजह से पुलिस ने सफाई कर्मियों को बुलाया और शव के पैर में रस्सी बांधकर घसीट कर गड्ढे से बाहर सड़क पर लाया गया. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं आखिर एक शव के साथ इस तरह का व्यवहार कितना सही है. लोगों का कहना है कि सरकार जब सभी संसाधन देती है तो फिर किसी इंसान के शव के साथ जानवर से भी ज्‍यादा दुर्गति क्यों की गई.  पुलिसकर्मियों ने जो किया यह शर्मसार करने वाली घटना है.