पटना(PATNA): बिहार की राजनीति में पिछले कई दिनों से सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं आज राजनीतिक उठापटक के बीच आरजेडी विधायक दल की बैठक है. बता दें कि राजद के राबड़ी आवास पर सभी विधायकों की बैठक शुरू हो गई है. मीटिंग का अहमियत कितना है आप इस से अंदाज लगा सकते हैं कि सभी विधायक का मोबाइल बाहर रखकर आने का आदेश है. इसके लिए एक आदमी को बाहर रखा गया है. वहीं जदयू ने भी अपने सांसद और विधायकों की बैठक बुलाई है. सुबह ग्यारह बजे से मुख्यमंत्री आवास के एक अणे मार्ग में बैठक रखी गयी है. इसी बीच राजद के कुछ नेताओं का बयान भी सामने आया है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने12:30 बजे राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है.
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने ये कहा
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर नितीश कुमार बीजेपी छोड़ने का फैसला लेते हैं तो हमारे पास उन्हें गले लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.
नीतीश जी पीएम बनने की तैयारी करें: प्रभुनाथ यादव
वहीं तेजस्वी के मामा प्रभुनाथ यादव का बयान भी सामने आय है. जिसमें उन्होंने कहा कि नीतीश को पीएम और तेजस्वी को सीएम बनना है. नीतीश जी पीएम बनने की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि आज 2 बजे फैसला हो जायेगा.
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने यह कहा
लेकिन वहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह कुछ और ही बोलते नजर आये. उन्होंने कहा कि राजद में सरकार बनाने की अभी कोई योजना नहीं है. इनका इशारा 2024-2025 लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए था. उनका कहना था कि आज की बैठक इसलिए हो रही है.
इन सब बयानबाजी के बीच जदयू और भाजपा के नेता कुछ भी साफ बोलने से बच रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल All Is Well, अभी तक कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अब आज की मीटिंग के बाद ही फैसला होगा कि बिहार की राजनीति में क्या परिवर्तन होता है.
Recent Comments