पटना(PATNA): दरभंगा में बनने वाले एम्स को लेकर चल रहे विवाद पर आज बीजेपी के कई सांसद और नेताओ ने राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन दिया. इस मामले पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दरभंगा में एम्स के लिए अच्छी जमीन दी गयी है, और मुख्यमंत्री ने इसकी सूचना पत्रकारों को दी है, लेकिन केंद्र की सरकार इसपर राजनीति कर रही है और डबल इंजन की सरकार एम्स बनाना नहीं चाहती है.
दरभंगा एम्स पर फिर छिड़ी सियासत
वही लॉ लॉ एंड ऑर्डर पर उठ रहे सवालों पर ललन सिंह ने कहा कि कौन सा लायन ऑर्डर, जो मणिपुर में 3 मई से खराब है. बीजेपी के नेताओ की ओर से कानून की बात की जा रही है. थोड़ा सा भी लोकलाज रहना चाहिए.वही लालू के मामले पर कहा न्यायलय का मामला है और सुप्रीम कोर्ट देख रहा है, और सीबीआई का तो काम ही यही है तंग तबाह करना.

Recent Comments