पटना(PATNA): देश कि 15 वीं राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू ने आज शपथ ली. उनके इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के साथ देश के नेता शामिल हुए. लेकिन इस शपथ ग्रहण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए. इस को लेकर बिहार में सियासत गर्म है. इसे लेकर जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण मात्र एक औपचारिकता है और उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए तो ये कोई चर्चा का विषय नहीं है. मुख्यमंत्री के पास और भी अनेक काम होते हैं.
संजय जायसवाल के आरोपों का दिया जवाब
बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा चिंता की कोई बात नही है. प्रशासन अपना काम कर रही है. बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि बिहार के हर जिले में आतंकी मॉड्यूल काम कर रहा है. इसे लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर संजय जायसवाल को और अधिक जानकारी है तो वह संबंधित अधिकारी और पदाधिकारी से साझा करें. नहीं तो उनके ऊपर बातों को छुपाने का आरोप लग सकता है.
बिहार में भाजपा का सबसे बड़ा कार्यक्रम होना है. संयुक्त मोर्चे की एक साथ बैठक होनी है. इसे लेकर बीजेपी के बड़े नेता पटना आ रहे हैं. चाहे वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हो या फिर देश के गृह मंत्री अमित शाह, सभी रहे हैं.
Recent Comments