पटना(PATNA):मध्य प्रदेश के सीएम के लिए बीजेपी ने मोहन यादव पर भरोसा जताया है. मोहन यादव ओबीसी समाज से आते हैं. उनके सीएम बनाने के फैसलों को जहां राजनीतिक जानकर यादव वोट पर बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक बता रहे है. वहीं राजद इस बात को सिरे से नकार रही है.राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बीजेपी के कोई भी कार्ड खेले जाने का असर बिहार में नहीं होने वाला है. बिहार की जनता बीजेपी के किए हुए वादें का जवाब चाहती है.
कैसे फर्जी सनातनी हैं, जिन्होंने माता सीता का अपमान किया है-नीरज कुमार
वहीं मोहन यादव के सीएम बनने पर जदयू ने तंज किया है.जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मोहन यादव का एक पुराना वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए कहा है कि अपने को राम भक्त कहने वाले माता सीता का अपमान करते हैं. जगत जननी मां सीता के बिना प्रभु श्री राम का नाम अधूरा है. यह कैसे फर्जी सनातनी हैं, जिन्होंने माता सीता का अपमान किया है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए में सभी का सम्मान होता है
वहीं बीजेपी की सहयोगी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए में सभी का सम्मान होता है, चाहे वो किसी जाति या वर्ग का हो,आनेवाले लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मध्यप्रदेश में यादव सीएम देकर बीजेपी ने यूपी-बिहार में सेकुलर क्षेत्रीय पार्टियों का खेल बिगाड़ दिया है. अब देखना होगा कि एनडीए को इसका फायदा बिहार और यूपी में कितना मिलता है.

Recent Comments