बेतिया(BETTIAH): बिहार के बेतिया जिले में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है.जहां बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई है.पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत परसाईन का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी है. घटना आज करीब 9 बजे की बताई जा रही है.
बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे है प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
घटना में प्रॉपर्टी डीलर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.जिन्हे परिजनों के द्वारा बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों के द्वारा बेहतर उपचार के लिए घायल को पटना रेफर कर दिया गया है.बताया जाता है कि प्रॉपर्टी डीलर के सीने व पीठ में तीन गोली लगी है.जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर अपनी छोटी बेटी की शादी का कार्ड बांटते हुए अपने जमीन पर पहुंचे थे, इसी दौरान उसे गोली मारी गई है.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
राहगिरो के द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है प्रॉपर्टी डीलर को संजीवनी विद्याश्रम बरवत के समीप गोली मारी गई है.मौके पर पुलिस अधीक्षक पहुंचे हैं, सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं उन्होंने बताया है कि चार राउंड गोली चली है चार खोखे बरामद हुए हैं. घायल सुरेश यादव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है जल्दी से अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.हालांकि मामला जमीनी विवाद लग रहा है. सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है उनके साथ पहुंचे सदर डीएसपी थाना अध्यक्ष सहित टेक्निकल प्रभारी सभी को दिशा निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
आपको बताये कि प्रॉपर्टी डीलर सुरेश यादव बीते 4 माह पूर्व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया हुआ था. उन्होने पुलिस अधीक्षक को बताया था कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है उन्हें गलत कैसे में फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्हीं के गांव के रहनेवाले रमेश महतो पर आरोप लगाया था.पूछे जाने पर सदर डीएसपी विवेक दीप ने बताया है कि मामले संज्ञान में है सभी मामले पर जांच की जा रही है.प्रॉपर्टी डीलर की पहचान सुरेश यादव, उम्र करीब 45 वर्ष, पिता डोमा यादव, साकिन बरवत परसाईन, वार्ड संख्या 8, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का निवासी है.
Recent Comments