पटना(PATNA): अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार ने भले ही बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी हो, लेकिन विपक्ष अभी भी इस योजना को नकारने में लगा हुआ है. विपक्षी दलों के तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है. बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र का आज दूसरा दिन सदन के दोनों सदनों में इस योजना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हैं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि अग्निपथ स्कीम को केंद्र सरकार वापस नहीं लेगी. यह हमें पता है. हम लोगों को क्यों गुमराह करेंगे? लोग बेवकूफ नहीं है. हम लोग सदन से लेकर सड़क तक इसके लिए लड़ाई लड़ेंगे. जिन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें छोड़ दिया जाए और जिन युवाओं पर FIR दर्ज की गयी है उसे सरकार वापस लें. राबड़ी देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता देश में आग लगाना चाहते हैं इसीलिए इस तरह की योजना लाते हैं. राबड़ी आवास पर RJD विधायक दल की आज शाम 6 बजे बैठक का आयोजन किया गया है. इस दौरान बैठक में मानसून सत्र की रणनीति बनाने पर चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें
विधानसभा मानसून सत्र : दूसरे दिन भी विपक्षी दलों का सदन में हंगामा, अग्निपथ योजना का कर रहे विरोध
Recent Comments