पटना(PATNA): कांग्रेस  नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज बिहार पहुंचे हैं. जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. पटना से राहुल गांधी सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए बेगूसराय रवाना हो गए हैं, जहां वे 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा में हिस्सा लेंगे. इस पदयात्रा में कन्हैया कुमार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. इस पदयात्रा के माध्यम से राहुल गांधी बिहार के युवाओं से सीधा संवाद करेंगे और उनके मुद्दों को समझने की कोशिश करेंगे.

पढ़ें यात्रा का उद्देश्य

इस यात्रा का मुख्य उदेश्य बिहार में बढ़ती बेरोजगारी, युवाओं का पलायन और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना है.इसके बाद राहुल गांधी बेगूसराय से वापस पटना लौटेंगे, जहां वे एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.इसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.देर शाम राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.