नयी दिल्ली(NEW DELHI):लोकसभा में नेता विरोधी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है.वीडियो जारी करते हुए कहा है कि कल मैं बिहार आ रहा हूं और 7 अप्रैल को पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में बेगूसराय में शामिल होऊंगा.

वीडियो जारी कर युवाओं से की ये अपील

राहुल गांधी वीडियो में कह रहे है कि युवा आज परेशान है और इस सरकार को उखाड़ के फेंकना है. सभी युवा को एक होना पड़ेगा एक साथ आना पड़ेगा.राहुल गाँधी ने कहा कि बिहार का युवा दबेगा नहीं बल्कि बिहार का युवा एक साथ चलेगा.उन्होंने युवाओं से अपील किया है कि कल उजली टीशर्ट पहनकर आये और हम लोग एक साथ मिलकर इस सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.