रांची (RANCHI): राजधानी के मेन रोड स्थित रतन टॉकीज चौक के पास बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखकर इसकी जानकारी तुरंत लोअर बाजार थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की.
प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक युवक कूड़ा चुनने का काम करता था और संभवतः यहीं आसपास रहता था. हालांकि उसकी सही पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके. फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

Recent Comments