रांची (RANCHI): रांची में ठंड लगातार बढ़ रही है. रात के समय तापमान तेजी से गिर रहा है, जिसकी वजह से कई लोग खुले में सोने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे हालात को देखते हुए रांची नगर निगम ने जरूरतमंद लोगों के लिए शहर में 10 नाइट शेल्टर की व्यवस्था की है.
इन नाइट शेल्टरों में कोई भी व्यक्ति अपना पहचान पत्र दिखाकर मुफ्त में ठहर सकता है. निगम ने बताया कि सभी आश्रय गृहों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यहां बेड, कंबल, तकिया, मच्छरदानी, साफ पानी और स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था है. साथ ही, जिनके पास अपना सामान होता है, उनके लिए सुरक्षित बक्सा और ताला भी उपलब्ध है.
शहर में बने नाइट शेल्टर व क्षमता:
• खादगढ़ा बस स्टैंड (पुरुष) – 50 बेड
• खादगढ़ा बस स्टैंड (महिला) – 49 बेड
• धुर्वा बस स्टैंड – 16 बेड
• एजी मोड़ डोरंडा – 10 बेड
• मधुकम चूना भट्टा, रिम्स – 16 बेड
• बकरी बाजार – 19 बेड
• कर्बला चौक – 10 बेड
• जगन्नाथ मंदिर के पास – 10 बेड
• आईटीआई बस स्टैंड – 16 बेड
नगर निगम ने कहा है कि नाइट शेल्टरों में किसी तरह की समस्या, अवैध वसूली या लापरवाही की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं : 9431104429 और 18005701235, जहां लोग शिकायत या सुझाव दे सकते हैं.
सर्दियों में बेघर लोगों को राहत देने के लिए यह कदम काफी मददगार साबित होगा. निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे भी जरूरतमंद लोगों को इन आश्रय स्थलों तक पहुंचाने में सहयोग करें, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड में बाहर सोने को मजबूर न हो.

Recent Comments