पटना(PATNA): हमारी सरकार न बचाती है और न फंसाती है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के नेताओं के मुंह से अक्सर आपको ये लाइन सुनने को मिलती है. जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली नीतीश सरकार ने अपनी इस नीति के तहत अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में मत्री रहे आरसीपी सिंह (RCP Singh) पर जांच बिठा दी है. यह बात सबूत के साथ सामने आई है कि आरसीपी सिंह और उनके परिवार ने 2013 से अब तक अकूत संपत्ति बनाई है. कुछ पत्नी के नाम तो कुछ दोनों बेटियों के नाम से हैं. खास बात ये है कि संपत्ति का ब्योरा जेडीयू के ही नेताओं ने जुटाया है.

जेडीयू ने जो दस्तावेज जुटाए हैं उसके अनुसार 2013 से अब तक नालंदा जिले के सिर्फ दो प्रखंड अस्थावां और इस्लामपुर में करीब 40 बीघा जमीन खरीदी गई है. इसके अलावा कई और जिलों में भी संपत्ति बनाई गई है. आरसीपी सिंह की पत्नी (गिरजा सिंह) और दोनों बेटियों यानी लिपि सिंह एवं लता सिंह के नाम पर ज्यादातर जमीन है. सबसे बड़ी बात है कि 2016 के चुनावी हलफनामे में आरसीपी सिंह ने इन संपत्तियों के बारे में कोई भी जिक्र नहीं किया है. वहीं रहुई प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश मुखिया ने कहा कि इनके द्वारा आरसीपी के काले कारनामों पर ध्यान बहुत दिन से था जब इस काले कारनामे के विरुद्ध साक्ष्य मिल गया तो इन्होंने इसकी शिकायत अलाकामन से की. इन्होंने कहा कि इनके काले कारनामे के कारण पार्टी और पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार की छवि धूमिल हो रही थी. 

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने ये कहा 

वहीं  आरसीपी सिंह के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद बिहार की सियासत गर्म है. विपक्षी दलों की तरफ से आरोप भी लगाए जा रहे हैं. इस बीच पार्टी के नेता सफाई देने में लगे हुए हैं. आरसीपी सिंह के ऊपर लगे आरोप को लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि किसी भी पदाधिकारी द्वारा किसी भी नेता पर जो आरोप लगाया जाता है, उस आरोप को लेकर हम उनसे जवाब चाहते हैं. इसी को लेकर RCP सिंह के ऊपर जो आरोप लगा है उसके बारे में विशेष जानकारी मांगी गई है. 

आरसीपी के सबसे विश्वासी कन्हैया सिंह ने दी सफाई 

जेडीयू के आरोप के बाद आरसीपी गुट ने भी मोर्चा संभाल लिया है. आरसीपी के सबसे विश्वासी कन्हैया सिंह ने सफाई दी है और कहा है कि जिस जमीन की बात हो रही है वह उनके गांव की कृषि भूमि है. और जिस समय खरीद की बात हो रही है उस समय उसकी वैल्यू लाख रूपये बीघा थी. आरसीपी सिंह और उनकी बेटी दोनों टैक्सपेयर है. कोई गड़बड़ी नहीं है, सिर्फ आरसीपी सिंह के बढ़ते कद को देख कर उनको परेशान किया जा रहा है.