जमुई(JAMUI): कभी जदयू में नंबर दो की हैसियत रखनेवाले आरसीपी सिंह के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. पार्टी के सभी बड़े पदों से हटाने के साथ उन्हें फिर से राज्य सभा नहीं भेजने का गुस्सा बार बार नजर आता है.  अब स्थिति यह है कि बिहार के मुख्यमंत्री का नाम सुनते ही उनके चेहरे का रंग बदल जाता है. ऐसा ही एक नजार जमुई में देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री को मीडियाकर्मियों ने सीएम का 'हनुमान' बता दिया. जिस पर आरसीपी गुस्से में आ गए और कहा कि वह किसी के हनुमान नहीं है, उनका नाम 'रामचंद्र' है

यहां पत्रकारों के द्वारा कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से निकट होने के पूछे सवाल पर आर.सी.पी सिंह भड़क गए. यह कहने पर कि जिस तरह चिराग पासवान (Chirag Paswan) खुद को बीजेपी का 'हनुमान' कहते थे, उसी तरह आपको नीतीश कुमार का हनुमान कहा जाता था. लेकिन खुद को नीतीश कुमार का हनुमान बताने पर आरसीपी  ने गुस्से में कहा कि वो हनुमान नहीं हैं, उनका नाम रामचंद्र है.

यह भी पढ़ें

अवैध मादक पदार्थ कारोबार में शामिल 7 आरोपी गिरफ्तार, NDPS के तहत मामला दर्ज