पटना(PATNA): केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा किया है. कहा कि नित्यानंद राय आरजेडी में शामिल होना चाह रहे थे. दरअसल राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में अपना वोट डालने के लिए पहुंचे थे. जब वोट डालकर तेजस्वी बाहर निकले तो पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा  किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब केंद्र में नित्यानंद राय मंत्री नहीं बने थे उस वक्त हमसे मुलाकात करने 10 सर्कुलर रोड आए और उन्होंने आरजेडी में आने के लिए अपनी इच्छा जताई थी. 

हमें एक मजबूत राष्ट्रपति की जरुरत: तेजस्वी 

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को लेकर जो बयान दिया था उसको लेकर कहा कि  हमसे सवाल किया गया उसी का हमने जवाब दिया था.  अब कौन क्या बोलता है उससे हमें लेना देना नहीं है. द्रौपदी  मुर्मू अच्छी महिला हैं.तेजस्‍वी यादव ने कहा कि वर्तमान में देश में अराजकता का माहौल है. नफरत परोसा जा रहा है. धर्म के नाम पर लड़ाया जा रहा है. सारे संवैधानिक संस्‍थाओं को बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे में जरूरत मजबूत राष्‍ट्रपति की है. वहीं बढ़ती महंगाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा बढ़ती महंगाई की वजह से आम लोग परेशान हैं. जब जीएसटी लागू की गई थी उस समय बताया गया था कि जीएसटी लागू होगी तो महंगाई कम होगी. लेकिन अब तो चावल आटा दूध दही सब पर जीएसटी लगा दिया गया है तो आप समझ सकते हैं कि जो यह केंद्र की सरकार है वह गरीब विरोधी सरकार है.