हाजीपुर(HAZIPUR): बिहार के हाजीपुर में एक सुनसान पेट्रोल पम्प पर देर रात एक लक्जरी गाड़ी पहुंचती है. पम्प पर मौजूद नोजल मैन इत्मीनान से गाडी की टंकी फूल कर देता है. लेकिन टंकी फुल होते ही गाड़ी वाला पम्प से भाग निकलता है. नोजल मैन जल्दी से गाडी के पीछे भागता है, लेकिन रात के सन्नाटे में शातिर पेट्रोल चोर वहां से निकल भागता है.

दरअसल, लक्जरी गाड़ी में घूमने वाला ये शातिर चोर लगातार हाजीपुर के अलग-अलग पेट्रोल पम्पों से पेट्रोल डलवा बिना पैसे दिए चकमा देकर फरार हो जाया करता था. पेट्रोल पर डाका डालने वाले इस शातिर चोर की लगातार हरकतों का मामला जिले के पेट्रोलियम एसोसिएशन तक पहुंचा. पम्प मालिकों ने मामले की शिकायत जिले की पुलिस से की.

पकड़ा गया चोर

मामले की पड़ताल शुरू हुई और पुलिस पेट्रोल पम्पो पर लगे CCTV कैमरों से गाडी की पहचान करने में जुट गई. पुलिस ने जांच और पड़ताल शुरू की तो जल्द ही शातिर पेट्रोल चोर पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पकड़ा गया चोर एक अच्छे घराने का निकला. परिवार की आमदनी लाखों में थी. लेकिन, पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए शातिर आरोपी ने बताया कि घूमने फिरने की मस्ती के लिए मंहगी गाडी में पेट्रोल खरीद कर डलवाने में मुश्किल हो रही थी, सो अच्छे घराने का ये लड़का पेट्रोल चोर बन गया. पुलिस ने जब्त गाडी की टंकी से पेट्रोल निकलवाया और चोरी हुए पेट्रोल की सूचि बनाई और गिरफ्तार पेट्रोल चोर को जेल भेज दिया. बेशक इस मामले को चोरी और आपराधिक वारदात माना जाएगा. लेकिन लक्जरी गाडी में घूमने वाला एक अच्छे घराने का लड़का जिस तरह से शातिर पेट्रोल चोर बन गया. कहना पडेगा पेट्रोल की मंहगाई ने क्या से क्या बना दिया.