पटना(PATNA): बढ़ती महंगाई को लेकर हर कोई परेशान है. चाहे वह आम जनता हो या खास. घरेलू सामग्री पर हुई बढ़ोतरी को लेकर लोगों में काफी परेशानी देखने को मिल रही है. जीएसटी काउंसिल में आटा, दूध,दही, पनीर,सहित कई सामानों पर पांच पर्सेंट जीएसटी लगा दिया है. बढ़ती महंगाई को लेकर सियासत भी खूब हो रही है. इस दौरान आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर बढ़ती महंगाई को लेकर एक नया पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में सरसों तेल, रिफाइन, राहर दाल, मसूर दाल, चना दाल के साथ पेट्रोल डीजल गैस एवं घरेलू सामानों की बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा गया है. पोस्टर के जरिए आरजेडी ने रोको महंगाई बांधो दाम नहीं तो होगा चक्का जाम का स्लग भी दिया है.हालांकि अभी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.