रोहतास(ROHTAS): रोहतास पुलिस और SSB को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रोहतास पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में कई घटनाओं को अंजाम देने वाला फरार कुख्यात नक्सली राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. नक्सली राजेश को रोहतास थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध कशिश फॅाल से गिरफ्तार किया गया है.
रोहतास एसपी आशीष भारती ने डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य(कोयल संघ जोन) के प्रभारी और हार्डकोर नक्सली विजय कुमार आर्य के काफी करीबी माने जाने वाले कुख्यात नक्सली राजेश कुमार गुप्ता को रोहतास पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने रोहतास थानाक्षेत्र के कशिश झील की पहाड़ी से गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर रोहतास पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर कुख्यात नक्सली राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है.
हार्डकोर नक्सली विजय आर्य का काफी करीबी है राजेश
गिरफ्तार नक्सली राजेश कुमार गुप्ता जिले के समहुता गांव के रहने वाले नागदेव साह का पुत्र बताया जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली हार्डकोर नक्सली विजय आर्य का काफी करीबी माना जाता है. रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व सोन गंगा विंध्याचल जोनल एडहॉक कमेटी को पूर्णजीवित करने के लिए नक्सली राजेश कुमार गुप्ता को जिम्मेवारी सौंपी गई थी. इसे लेकर राजेश कुमार गुप्ता द्वारा लेवी उगाही और संगठन में नए सदस्यों की भर्ती और नक्सली संगठन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था. गिरफ्तार नक्सली द्वारा खुद इस बात को स्वीकार भी किया गया है. इसका अपराधिक क्षेत्र रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर जिले के अलावा सीमावर्ती राज्यों में रहा है. इसके विरुद्ध रोहतास थाना में कांड दर्ज है. नक्सली राजेश कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी से रोहतास सहित अन्य जिलों में नक्सली घटनाओं और गतिविधियों में रोक लगने की उम्मीद रोहतास पुलिस और SSB द्वारा जताई जा रही है.
आईबी की रिपोर्ट में दो नक्सलियों को किया गया था गिरफ्तार
बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व आई.बी. की रिपोर्ट पर रोहतास पुलिस ने SSB के सहयोग से दो कुख्यात और खूंखार केंद्रीय कमेटी के सदस्य नक्सली विजय कुमार आर्य और उमेश चौधरी को रोहतास जिले के समहुता गांव से गिरफ्तार किया था, जिसे रोहतास पुलिस ने गृह मंत्रालय के आदेश पर NIA को केस स्थानांतरित कर दिया.
Recent Comments