रोहतास(ROHTAS): खबर रोहतास जिले के कोचस की है, जहां आरा- मोहनिया पथ पर लहेरी पेट्रोल पंप के पास बाइक और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गए हैं. वहीं इस सड़क हादसे की लाइव तस्वीर बगल के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें बाइक पर सवार तीन युवक कोचस के रास्ते मोहनिया की तरफ जा रहे थे. तभी ट्रक से सीधी टक्कर हो गई हैं.

तीन युवक घायल

इस सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए हैं, जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सभी घायलों को कोचस के सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम के सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों में करगहर थाना क्षेत्र के कुशही निवासी वकील चौधरी का पुत्र शंभू कुमार और सासाराम के ओसियर सिंह के पुत्र मंटू सिंह और बड़हरी ओपी क्षेत्र के रेडिया गांव के बनारसी चौधरी के पुत्र विकास कुमार हैं. बताया जा रहा है कि सभी एक बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बनारस जा रहे थे. तभी ये घटना हो गई.