रोहतास(ROHTAS): जिले में बड़ा हादसा हो गया है. एक यात्री बस पलटने से उसमें सवार एक बीएसएफ़ जवान की मौत हो गई. घटना काराकाट के दहियाडी गांव के बसंतपुर बिगहा की है. जहां एक अनियंत्रित बस पलट जाने से एक BSF के जवान की मौत हो गयी. मृतक जवान का नाम अजीत कुमार है.

ये भी पढ़ें:

प्रशासन के दावे खोखले, भक्तों को नाले के पानी में चलकर करने पड़ रहे हैं भगवान के दर्शन

घटना के बारे में बताया जाता है कि काराकाट के दहियाडी के रहने वाले अजीत कुमार की बीएसएफ में नौकरी लगी थी. वह अपने पूरे परिवार तथा ग्रामीणों एवं सगे संबंधियों के साथ तिलौथू के तुतला भवानी पूजा करने बस से गए थे. बस जब लौट रही थी तो दहियाडी गांव में आकर पलट गई. इससे बस सवार 12 लोग घायल हो गए जबकि बस में 50 से अधिक लोग सवार थे. घायलों में बीएसएफ का जवान अजीत कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि अन्य का इलाज काराकाट के निजी अस्पताल में चल रहा है. बीएसएफ जवान की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. पूरे घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है.