मोकामा (MOKAMA): मोकामा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के जवानों ने साहस दिखाते हुए एक महिला की जान बचा ली. यह घटना ऑपरेशन *जीवन रक्षा* के तहत दर्ज की गई है.बता दे घटना उस समय घटी जब प्लेटफार्म पर खड़ी 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस पटना की ओर रवाना होने लगी. इसी दौरान एक महिला, जो ट्रेन में सामान लेकर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, अचानक चलती ट्रेन से गिर पड़ी. वही उस समय ड्यूटी समाप्त कर अपने आवास लौट रहे आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर प्रदीप झा और एएसआई विवेक कुमार मौके पर मौजूद थे.दोनों अधिकारी सिविल ड्रेस में थे, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तुरंत दौड़कर महिला को गिरने से बचा लिया.
घटना का वीडियो स्टेशन के सीसीटीवी में हुआ कैद
महिला की पहचान पंडारक थाना क्षेत्र के तारतर गाँव की निवासी के रूप में हुई है.इस पूरी घटना का वीडियो स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.बता दे ऑपरेशन *जीवन रक्षा* के तहत इस तरह के प्रयासों से यात्रियों के बीच सुरक्षा को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है.
Recent Comments