पटना(PATNA): बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के मौलाना मौलवी वाले बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. अशोक चौधरी के बयान पर विपक्ष पार्टी अब हमलावर हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि जनता कोई पार्टी नहीं है, यह संघी पार्टी हो गई है, यह भाजपा की पार्टी हो गई है.

इस दौरान राजद के प्रवक्ता ने अशोक चौधरी पर हमला करते हुए कहा कि, ‘अब मंत्री अशोक चौधरी सीधे तौर पर इस्लाम और मौलाना को ही खारिज कर रहे हैं तो इसका सीधा मतलब है कि कहीं ना कहीं यह लोग पूरी तरीके से आरएसएस और भाजपाई के हो चुके हैं. लेकिन उनको समझना चाहिए कि मुसलमान जहन्नुम में नहीं रहते बल्कि जहन्नुम से भागते हैं.

दरअसल, मंत्री अशोक चौधरी से वक्फ बिल को लेकर जब पूछा गया था कि अल्पसंख्यक और मुस्लिम तंजीम और मौलाना आपसे काफी गुस्साए हुए हैं. तब इस पर मंत्री ने जवाब दिया था कि, ‘हमको किसी मौलाना, किसी  मौलवी और किसी तंजीम की जरूरत नहीं है. सीएम नीतीश कुमार जनता के लिए काम करते हैं. ऐसे में जनता को लगेगा तो नीतीश कुमार को ही वोट करेगी.’