सहरसा(SAHARSA): कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और एक ऐसी ही कहानी सहरसा में देखने को मिली. जहां एक युवक के सर पर प्यार का बुखार इस कदर चढ़ा कि उसे सामने कोई दिखाई नहीं दिया. चलिए हम पूरा वाक़या आपको बताते हैं कि मामला आखिरकार क्या है?

ये है मामला

दरअसल, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. सहरसा के मिथुन कुमार को मधेपुरा जिले के केदारघाट गांव निवासी हरप्रीति कुमारी से प्रेम हो गया. इसके बाद दोनों ने सहरसा के मटेश्वर धाम मंदिर में दोनों ने शादी रचाई. इसके बाद दोनों खुशी-खुशी जीवन बिता रहे थे. फिर हरप्रीति कुमारी को बिहार पुलिस मैं नौकरी मिल गई. नौकरी मिलने से पहले हरप्रीति कुमारी ने मिथुन कुमार से पैसे की डिमांड की. इसके बाद मिथुन कुमार ने 14 से 15 लाख रुपए उनके पीछे गंवा दिया. फिर जब हरप्रीति कुमारी को बिहार पुलिस में नौकरी मिली तो हरप्रीति कुमारी मिथुन कुमार को अपना पति मानने से इनकार करने लगी. मिथुन कुमार अपनी पत्नी से मिलने के लिए समस्तीपुर पहुंच गए. लेकिन पहुंचने के बाद मिथुन कुमार ने जब उनका असली चेहरा देखा तो वह अचंभित हो गए. ऐसा लगा कि उसके पैर से जमीन ही खिसक गई. हरप्रीती कुमारी ने साफ लफ्जो में उसे अपना पति मानने से इंकार कर दिया और मिथुन कुमार का नंबर तक ब्लॉक कर दिया.

मिथुन ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

अब मिथुन कुमार न्याय की गुहार लगा रहे हैं. यहां तक कि समस्तीपुर एसपी को भी उन्होंने आवेदन दिया है. मिथुन कुमार ने बताया कि हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में उनकी शादी हुई थी. जिसमें दोनों के ही परिवार इस शादी में शामिल थे. शादी होने के महज कुछ ही महीने मिथुन ने अपनी पत्नी हरप्रीति कुमारी के साथ बिताई थी, जब हरप्रीति कुमारी को बिहार पुलिस में नौकरी मिल गई. नौकरी मिलने के बाद उसने अपने पति को ही छोड़ दिया. फिलहाल, हरप्रीति कुमारी समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना में सिपाही के पद पर पदस्थापित है.