पटना (PATNA) : नीतीश कुमार बनारस में रैली करने वाली है. ये रैली संभावित 24 दिसम्बर को निकली जाएगी. इसे लेकर सम्राट चौधरी ने नीतीश सरकार का हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू ने लिखित आवेदन उत्तर प्रदेश सरकार को नहीं दिया है और न ही किसी कॉलेज में दिया गया है. यह लोग सिर्फ बहाना बना रहे हैं और बहाना बनाकर जनता के बीच से भागना चाहते हैं.
हम लोग उनको परमिशन दिलवाएंगे- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कटाक्ष करते हुए आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में इनका एकदम स्वागत है. ये कब कार्यक्रम करना चाहते हैं बताएं हम लोग उनको परमिशन दिलवाएंगे. इस बाद कई चिंता मत करें और लेकिन उन्हें जनता स्वयं जुटानी पड़ेगी.
संसद के सुरक्षा में चूक पर इल्जाम
संसद के सुरक्षा में चूक को लेकर राजद के द्वारा ये इल्जाम लगाया गया कि ये भाजपा के द्वारा किया गया है. जिसपर जवान देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि जो भी लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उनपर कठोर से कठोर कार्रवाई करके उनको जेल के अंदर बंद किया जाएगा.
बनारस के रैली को लेकर जदयू के द्वारा यह कहा गया कि अगर बनारस में हमें जगह नहीं मिलेगी तो खेत में भी करेंगे इस पर सम्राट चौधरी ने कहा नितीश बाबू नालंदा के पावन धरती पर भी चलिए लेकिन वहां वहां भी आपको 20000 लोग भी नहीं जुटेंगे.

Recent Comments