बांका(BANKA): आज सावन की अंतिम संवरी है. सुबह आठ बजे से ही जिले की सडकें और रेलवे स्टेशन भगुआ रंग में तब्दील हो गया है.  बड़ी संख्या में कांवरिया जलाभिषेक के लिये भागलपुर गंगा घाट के लिये रवाना हो गये. ट्रेन से लेकर छोटे-बड़े सभी वाहन कांवरियों से पटे थे.  जिसका रंग भी भगुआ हो गया था. कई श्रद्धालु भगवा वस्त्र धारण किये डीजे एवं बाइक से ही गंगा घाट की ओर कूच कर गये. म्यूजिक सिस्टम से पूरा इलाका बोल बम के गानों व जयकारे से गूंज रहा था. यहां हर एक मिनट में डीजे से लैस कांवरियों के वाहन गुजर रहे थे. डीजे की धमक इतनी जबरदस्त थी कि नजदीक से गुजरने वाले लोग ही नहीं वाहन चालक भी एक बार मस्त होकर झूम उठते थे. आसमान में छाई सूर्य की लालीमा के छटने से पूर्व ही भागलपुर-बासुकीनाथ एनएच भगुआ रंग से रंग गया. 

आज करेंगे जलाभिषेक 

इस कांवरिया पथ पर सूरज के ढलते-ढलते दो दर्जन से अधिक जगहों पर सेवा शिविर जगमगाने लगे. बता दें कि भागलपुर उत्तर वाहिणी गंगा से जल भर कर बाबा बासुकीनाथ, बाबा लबोखर धाम सहित अन्य शिव मंदिर व शिवालयों में जलाभिषेक के लिये सावन की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर करीब एक लाख से उपर डाक बम एवं बोल बम कांवरियों का जत्था कांवरिया पथ से होकर गुजरा. इस कांवरिया पथ पर रविवार पूरी रात कांवरियों का कारंवा गुजरता रहा. जिसकी सेवा में शिव भक्त व श्रद्धालु हर कदम पर लगे रहे. जिससे कांवरिया पथ से लेकर उसके दोनों ओर मेले जैसा नजारा दिख रहा था. वहीं, सेवा शिविर में कांवरियों के लिये गर्म पानी, नींबू पानी, चाय, ठंडा पेय, फलाहार व भोजन से लेकर दवाई तक की सुविधा बहाल थी. इधर प्रशासन भी कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा के मुस्तैद थे. क्षेत्र के सभी चैक-चैराहों पर पुलिस की तैनाती की गई थी.